बरकट्ठा। आदर्श समाज निर्माण मंच के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन डिवाइन पब्लिक स्कूल गंग पाचों में दिनेश्वर महतो की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का संचालन यमुना साव ने किया। इसमें 10वीं एवं 12वीं में उत्तीर्ण मेधावी छात्र -छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष दिनेश्वर महतो ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया ।सचिव शशि भूषण प्रसाद ने मंच के उद्देश्य तथा उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि मंच का उद्देश्य सामाजिक कुरीतियों को दूर कर आदर्श समाज की स्थापना करना तथा असहाय लोगों को मदद करना है। विगत दो वर्षों से मंच अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए कटिबद्ध है।
सभा को संबोधित करते हुए इंजीनियर केदार प्रसाद ने मेधावी छात्र छात्राओं को प्रेरित किया। डॉ0 प्रकाश कुमार, डॉ चंद्रशेखर आजाद, रविकांत प्रसाद ने अपने संबोधन में छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाया ।कार्यक्रम को रघुवीर महतो, अरविंद प्रसाद ,केदार साव, रामसेवक प्रसाद, प्रकाश चौधरी, आईपी भारती ,सूर्य देव मंडल ,रामचंद्र प्रसाद, युगल ठाकुर ,राजेंद्र प्रसाद, कुमकुम देवी ,कलावती देवी, महेश प्र0 चौधरी आदि लोगों ने संबोधित किया ।कार्यक्रम में गुलाब प्रसाद ,शुकर ठाकुर, राजेंद्र प्रसाद ,छत्रु प्रसाद ,मधुसूदन प्रसाद, छोटेलाल प्रसाद , भोला प्रसाद ,प्यार चंद प्रसाद, बच्चन देव भारती ,राजीव भूषण ,अशोक प्रसाद ,मनोज कुमार, राकेश चौधरी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।