कानपुरउत्तर प्रदेश के कानपुर में एक शादी समारोह के दौरान अजीबोगरीब घटना हुई। घटना महाराजपुर इलाके की है, जयमाला  की रस्म हो चुकी थी और दोनों परिवार विवाह के मुख्य समारोह की तैयारी कर रहे थे, तभी दूल्हा अचानक गायब हो गया। दोनों परिवारों ने दूल्हे की तलाश शुरू कर दी और अचानक दूल्हे के गायब होने से दुल्हन  और उसके परिवार वाले घबरा गए। कुछ देर तलाश करने के बाद दूल्हा  जान-बूझकर मौके से भाग गया था।

दुल्हन के परिवार को परेशान देखकर, दूल्हे की तरफ के एक मेहमान ने सुझाव दिया कि बारात में आए किसी दूसरे अच्छे लड़के के साथ ही शादी कर दी जाए। दुलहन के परिवार ने बारात में आए लड़कों में से एक को चुना और संबंधित परिवारों ने आपस में रजामंदी के बाद गठबंधन की रस्म पूरी करने पर सहमति जताई। शादी उसी समारोह स्थल पर हुई।

इसके बाद दुल्हन के परिवार ने भागे हुए दूल्हे और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, तो दूल्हे के पिता ने अपनी शिकायत में अपने लापता बेटे का पता लगाने के लिए पुलिस से मदद मांगी है।

 

Show comments
Share.
Exit mobile version