रांची| झारखण्ड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने हजारीबाग जिले के कटकमसांडी प्रखंड के कंडसार बिरहोर टांड़ में एक आदिम जनजाति समाज के एक बच्चे की सर्दी खांसी से हुई मौत पर दुःख व्यक्त करते हुए जिले के खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को तत्काल पीड़ित परिवार सहित पूरे गांव को दो महीने का राशन अविलम्ब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

हजारीबाग में बिरहोर बच्चे की मौत की खबर मिलने पर राज्य के कृषिमंत्री बादल तुरंत रांची स्थित खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ0 रामेश्वर उरांव से उनके आवासीय कार्यालय में मिलने पहुंचे और मामले की जांच के साथ ही पीड़ित परिवार को सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया।

खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ0 रामेश्वर उरांव ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को राजकुमार विरहोर के घर एवं कंडसार बिरहोर गांव के सभी घरों पर दो महीने का राशन पहुंचाने का निर्देश दिया एवं भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो इसकी व्यवस्था करने का स्पष्ट आदेश दिया है, उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमणकाल में थोड़ी कठिनाई जरूर उत्पन्न हुई है, विभिन्न विभागों में कार्यरत सरकारी अधिकारी और कर्मचारी भी आमजनों की तरह संक्रमित हो रहे हैं, इसके बावजूद विभाग की ओर से सभी जिलों को यह स्पष्ट आदेश दिया गया है कि कोरोना संक्रमण काल में दो महीने का अग्रिम राशन सभी राशन कार्डधारियों तक पहुंचाना है। इसके अलावा गरीब और अन्य जरुरतमंद परिवार को भी राज्य सरकार समय पर अनाज उपलब्ध कराएगी।

 

Show comments
Share.
Exit mobile version