रांची। बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने धनबाद के पदाधिकारियों के खिलाफ कारवाई की मांग की। वह छात्राओं के ऊपर हुए लाठी चार्ज से गुस्से में हैं और उन्होंने छात्रों के तरफ से JAC परिषद से सुलाह की मांग की है।

दरअसल, JAC के परिणामों के बाद कई छात्र जारी रिजल्ट पर सवाल उठाया रहे हैं और इसके साथ ही वह धरने पर बैठ गए हैं। ऐसे में उनके साथ धनबाद में रास्ते से हटाने के लिए पदाधिकारियों के कहने पर उनपर लाठी बरसाए गए।

इसपर आग बबूला होकर अंबा प्रसाद ने इस घटना की कड़ी नींद की। साथ ही कहा की, “धनबाद में छात्राओं पर लाठी बरसाना अमानवीय है। दोषी पदाधिकारियों पर जांच कर कार्रवाई की जाय। कोरोना में बच्चों का शैक्षिक विकास अत्यधिक प्रभावित हुआ है। उनके साथ सहानभूति की आवश्यकता है। JAC के परिणामों को लेकर उठ रहे मांगों पर परिषद को विचार कर छात्र हित में समाधान निकालना चाहिए।”

 

Show comments
Share.
Exit mobile version