रांची। झारखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार (जेएसडीएमए) की बैठक आठ सितंबर को होगी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री सह झारखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकार के अध्यक्ष हेमन्त सोरेन करेंगे। बैठक में कोविड 19 के लिए प्रतिबंध, छूट के परिपेक्ष्य में निर्णय लिए जाने के लिए जेएसडीएमए की बैठक विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में आठ सितंबर को आहूत की गई।

बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, प्रधान सचिव, वित्त विभाग, सचिव, आपदा प्रबंधन प्रभाग, सचिव, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग भाग लेंगे।

बता दें कि झारखंड में भी धार्मिक स्थल भक्तों के लिए खोले जान की उम्मीद बढ़ गई है।

कोविड-19 में प्रतिबंध और छूट के संबंध में राज्य सरकार आगामी आठ सितंबर को एक बड़ा फैसला ले सकती है. इन फैसलों में धार्मिक स्थल को खोलने को लेकर सहमति बन सकती है. वहीं स्कूलों को लेकर भी सरकार बड़ा निर्णय ले सकती है.  अभी तक राज्य में नौंवी से 12वीं कक्षा तक के छात्रों की ऑफलाइन कक्षाएं चलाने की अनुमति दी गयी है. वहीं आठ सितंबर की बैठक में पहली क्लास तक की कक्षाएं शुरू करने को लेकर फैसला लिया जा सकता है.

Show comments
Share.
Exit mobile version