कटकमसांडी (हजारीबाग)। सत्संग के नाम पर धर्मांतरण का दूसरा चर्चित मामला कटकमसांडी प्रखंड के लुपुंग गांव में आया है। इसके पूर्व प्रखंड के ही बेलरगड्डा में धर्मांतरण के मामले को लेकर एक व्यक्ति को स्थानीय पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की है। बूधवार को लुपुंग गांव में सत्संग के नाम पर लोगों को इसाई धर्म में धर्मांतरित किए जाने के आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। इस सम्बन्ध में लुपुंग निवासी उदय कुमार मेहता ने थाने को लिखित आवेदन देकर गांव के ही कैलाश प्रसाद मेहता की पत्नी मालती देवी, पदमा थाना क्षेत्र के बंदरबेला अर्डार निवासी शिवकुमार यादव, इचाक थाना क्षेत्र के रहिया निवासी सुरेश राम व तिलरा निवासी रघुनाथ राम को आरोपित बनाया है। मामले को संज्ञान में आते ही थाना प्रभारी अरूण कुमार रवानी घटनास्थल पर पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। आवेदन में सूचक उदय कुमार मेहता ने बताया कि धर्मांतरित कर लोगों को इसाई धर्म में जोड़ने के लिए 20 हजार रूपए की लालच दिया जाता है। बताया गया कि अंधविश्वास का भय दिखाकर आरोपितों द्वारा लोगों को दिग्भ्रमित कर धर्मांतरित किया जा रहा है। आवेदन में संतोष कुमार मेहता, अभिषेक मेहता, विशाल मेहता, पिंकी मेहता, जितेंद्र प्रसाद मेहता, पिंकू मेहता, राजू प्रसाद मेहता, सोनू कुमार, आकाश मेहता, पिंटू कुमार, सत्येंद्र कुमार मेहता ने धर्मांतरण का खुलकर विरोध जताया है।
Show
comments