लोहरदगा। जिले में संचालित विकास योजनाओं की जानकारी कला जत्था के माध्यम से गांव गांव तक पहुचायी जा रही है. कला सांस्कृतिक समिति के कलाकारों द्वारा सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के साथ-साथ डायन कुप्रथा, कोरोना टीकाकरण, सर्पदंश से बचाव, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, पोषण माह पर विस्तृत जानकारी गीत संगीत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी गई.

मौके पर कलाकारों द्वारा पोषण के पांच सूत्रों की जानकारी ग्रामीणों को जानकारी दी गयी. इसमें गर्भधारण से बच्चे की उम्र दो वर्ष पूरी हो जाने तक मां व बच्चे की उचित देखभाल की जानकारी, बच्चे को छह माह की उम्र पूरी होने के बाद पर्याप्त पौष्टिक आहार प्रारंभ करने, एनीमिया से बचाव हेतु आयरनयुक्त आहार, डायरिया से बचाव हेतु व्यक्तिगत साफ-सफाई और स्वच्छता एवं साफ-सफाई की जानकारी शामिल हैं.

कलाकारों द्वारा बताया गया कि राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में 2 दुधारू गाय योजना, 5 दुधारू गाय, 10 दुधारू गाय, चारा काटने की मशीन, प्रगतिशील डेयरी कृषकों की सहायता और आहार, मिनरल, शीतवर्द्धक सप्लीमेंट वितरण कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए इच्छुक कृषकों, पशुपालकों से 30 सितंबर तक आवेदन मांगा है. बताया गया कि राज्य सरकार ने किसानों का 50 हजार रुपये तक का ऋण माफ करने का निर्णय लिया है. इस योजना के अंतर्गत अगर किसी किसान को अपना 50 हजार रुपये तक का ऋण माफ कराना है तो वे मात्र एक रुपये की टोकन मनी जमा करा अपना ऋण माफ करा सकते हैं.

कलाकारों ने नुक्कड़-नाटक के माध्यम से बताया कि कोरोना की तीसरी लहर से बचना है तो कोविड-19 का प्रतिरोधक टीका लेना बहुत ही जरूरी है. जिन लोगों ने अपना पहला डोज प्राप्त कर लिया है तो निर्धारित समयावधि पूरी होने के बाद दूसरा डोज अवश्य ले लें. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारो द्वारा डायन प्रथा, सर्प दंश के बारे में भी जानकारी दी गई. लोगों ने बडी उत्सुकता के साथ सुना .

Show comments
Share.
Exit mobile version