रांची। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 सीटों के लिए 7 दिसंबर को मतदान होना है। चौबे बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस चरण के चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों की जानकारी ले रहे थे। इस दौरान चौबे ने जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से चुनाव से संबंधित जानकारी ली औऱ आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मतदान और मतगणना को लेकर मैन पावर की उपलब्धता और उनकी प्रतिनियुक्ति, वेबकास्टिंग को किए जाए रहे इंतजाम, वाहनों की उपलब्धता, निर्वाचन व्यय की निगरानी के लिए उड़नदस्ता और स्टैटिक सर्विलांस टीम का डिप्लॉयमेंट, ईवीएम के सुरक्षित व समुचित रख-रखाव की व्यवस्था, पोस्टल बैलेट से मतदान की व्यवस्था, ईवीएम के मूवमेंट को लेकर जीपीएस ट्रैकिंग समेत कई और चुनाव संबंधी बिंदुओं की गहन समीक्षा की गई। इस मौके पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कृपानंद झा और शैलेश कुमार चौरसिया भी मौजूद थे।

मतदान और मतगणना के लिए मैन पावर की उपलब्धता औऱ प्रतिनियुक्ति

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से मतदान और मतगणना के सिलसिले में मैन पावर की जरुरत, उपलब्धता औऱ उनकी प्रतिनियुक्त को लेकर जानकारी ली। मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों को ले जाने के लिए की जा रही व्यवस्था, उनको दी जाने वाली निर्वाचन सामग्रियां और ईवीएम-वीवीपैट के सुरक्षित रख-रखाव व मूवमेंट के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी कहा कि इस सिलसिले में चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाना चाहिए। इसके साथ उन्होंने चुनाव कार्य के सिलसिले में वाहनों की उपलब्धता की भी जानकारी ली।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन कई मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जानी है। वेबकास्टिंग के लिए नोडल अफसरों की नियुक्ति और लाइव स्ट्रिमिंग को लेकर किए जा रहे इंतजामों की जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से ली और आवश्यक निर्देश दिए गए। वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदान केंद्रों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी।

अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय का करें अनुश्रवण

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय पर निगरानी के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस संबंध में उड़नदस्ता दल औऱ स्टैटिक सर्विलांस टीम की प्रतिनियुक्ति औऱ उनके द्वारा की जा रही कार्रवाई की भी जानकारी उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से ली। उन्होंने कहा कि चेकनाका पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाए औऱ संदिग्ध नकदी, अवैध शराब, मादक पदार्थ, गैरकानूनी सामानों मिलने पर जब्ती की कार्रवाई की जाए।

संकल्प पत्र के वितरण की ली जानकारी

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारियों के माध्यम से विद्यालयों को संकल्प पत्र उपलब्ध कराया जा रहा है। विद्यालयों के द्वारा यह संकल्प पत्र विद्यार्थी को दिया जाएगा और विद्यार्थी उसे अपने अभिभावकों को देंगे. संकल्प पत्र में चुनाव प्रक्रिया और मतदाताओं के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं की संक्षिप्त जानकारी भी होगी। उन्होंने इससे संबंधित जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से ली।

मॉक पोल को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान के दिन मतदान शुरु होने के पहले मॉक पोल की प्रक्रिया से मतदानकर्मियों को अवगत होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मॉक पोल के समय अभ्यर्थियों के मतदान अभिकर्ता की उपस्थिति भी आवश्यक है। इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारियों द्वारा की जा रही कार्रवाई की भी जानकारी ली।

दूसरे चरण में 20 सीटों के लिए होगा चुनाव

दूसरे चरण में बहरागोड़ा, घाटशिला (एसटी), पोटका (एसटी), जुगसलाई (एससी), जमशेदपुर (पूर्वी), जमशेदपुर (पश्चिमी), सरायकेला (एसटी), खरसावां (एसटी), चाईबासा (एसटी), मझगांव (एसटी), जगन्नाथपुर (एसटी), मनोहरपुर (एसटी), चक्रधरपुर (एसटी), तमाड़ (एसटी), मांडर (एसटी), तोरपा (एसटी), खूंटी (एसटी), सिसई (एसटी), सिमडेगा (एसटी) औऱ कोलेबिरा (एसटी) सीट के लिए चुनाव होना है।

Show comments
Share.
Exit mobile version