हजारीबाग।  हजारीबाग के बानादाग रेलवे साइडिंग का विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इस मामले को लेकर शनिवार को बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद बांका गांव पहुंची और हालात का जायजा लिया. विधायक ने कहा कि वह उनकी हक की लड़ाई में हमेशा साथ हैं. जब भी जरूरत पड़ेगी वह ग्रामीणों के लिए कुछ भी करने को तैयार रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले को सत्र के दौरान तो उठाएंगे ही साथ ही साथ अन्य समितियों के माध्यम से भी यहां की समस्या को उठाया जाएगा.

वहीं अंबा प्रसाद ने बताया  कि बानादाग आने के दौरान मेरी गाड़ी को चार हाईवा वालों ने घेर लिया. उनकी मंशा यह लग रही थी की वह मुझे जान से मार देंगे। इसपर अंगरक्षक ने बोला की गाड़ी से बाहर निकलने तक की जगह नहीं थी. उन्होंने कहा की ऐसा जानबूझकर किया गया है और मैं अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराऊंगी.

क्या है मामला?

बता दें कि पिछले दिनों बानादाग रेलवे साइडिंग में हुए मारपीट मामले को लेकर कई जगहों पर पुतला दहन किया गया था. मारपीट के पीछे सदर विधायक मनीष जायसवाल का नाम बताया जा रहा था. इसी के खिलाफ उनका पुतला दहन किया गया था. दूसरी तरफ इस पूरे घटनाक्रम को राजनीतिकरण कह विधायक के समर्थन में भी लोगों ने धरना दिया था.

जानकारी के अनुसार कई दिनों से हजारीबाग के बानादाग रेलवे साइडिंग में प्रदूषण को लेकर ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कोल साइडिंग के कारण फसल बर्बाद हो रहा है. जमीन अब खेती करने के लायक भी नहीं रहा. उनका कहना है कि कोयले की ढुलाई की के कारण बानादाग साइडिंग इलाके में पड़ने वाले खेतों में धान की खड़ी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. इसी का रैयत विरोध कर रहे थे.

Show comments
Share.
Exit mobile version