रांची। संतोष कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग एंड एजुकेशन, तुपुदाना (रांची) की बी.एड. व डी.एल.एड. इकाई एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रांची विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ कामिनी कुमार उपस्थित थीं। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ।
स्वागत अभिभाषण संस्थान की निदेशिका डॉ रश्मि द्वारा प्रस्तुत की गई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, ” देश की आजादी असंख्य बलिदानों से मिली है। भारत की सांस्कृतिक विविधता के सम्मान एवं सद्भाव से देश की उन्नति संभव है।”
मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित डॉ कामिनी कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव एक जन उत्सव है। इतिहास में गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के उत्सर्ग एवं तपस्या से यह स्वर्णिम भारत बन पाया है। जन सहभागिता एवं जन जागरूकता द्वारा जन-जन तक राष्ट्रीयता के भाव संचारित करना इसका लक्ष्य है। वर्तमान पीढ़ी को स्वतंत्रता के मूल्य का ज्ञान कराना आवश्यक है। सभी के सहयोग एवं समन्वय से ही राष्ट्र प्रगति कर सकता है।
कार्यक्रम का समापन प्राचार्या डॉ शुभ्रा ठाकुर के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम समापन के उपरांत कुलपति डॉ कामिनी कुमार ने महाविद्यालय परिसर में फलदाई एवं औषधीय पौधों का वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर सभी प्रशिक्षु शिक्षक, एनएसएस स्वयंसेवक एवं व्याख्याता गण उपस्थित थे।