बरकट्ठा संवाददाता। बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र स्थित गंगपाचो मैं बीसीएम डिग्री महाविद्यालय विनोबा भावे यूनिवर्सिटी से मान्यता मिलने पर लोगों में हर्ष है ।बरकट्ठा प्रखंड के स्टूडेंट को और यहां के स्थानीय लोगों को अब स्नातक की कला और वाणिज्य की पढ़ाई करने में सुविधा होगी। आजापता के प्रखंड अध्यक्ष शशि भूषण ने बीसीएम कॉलेज के निदेशक आई पी भारती को इस सत्र में डिग्री कॉलेज जाने के लिए उन्हें बधाई दी है । कॉलेज के निदेशक आईटी भारती ने बताया कि हमारे क्षेत्र में बहुत सी महिलाएं ऐसी हैं जो कि इंटर करके पढ़ाई छोड़ दी है और बहुत से युवक और बुजुर्ग भी ऐसे हैं जो ड्यूटी होने के कारण पढ़ाई नहीं कर पाते हैं ,अब बीसीएम कॉलेज में संध्याकालीन पढ़ाई होगा और यहां पर वैसे स्टूडेंट भी अपना नामांकन करा सकते हैं जो कहीं जॉब कर रहे हैं या शिक्षक के पद पर हैं या किसी अन्य पद में कार्यरत हैं, वैसे लोग भी संध्याकालीन इस विद्यालय में पढ़ाई करते हुए स्नातक की उपाधि ले सकते हैं ।हमारे क्षेत्र में अधिकांश लड़कियां हजारीबाग जाकर के पढ़ाई करती हैं जो कि उन्हें उनके परिवार को हजारीबाग पढ़ाई करने में भेजने के लिए काफी परेशानी होती है इन सभी समस्याओं को देखते हुए मैंने विनोबा भावे यूनिवर्सिटी से बी सी एम कॉलेज का मान्यता प्राप्त कर लिया है ।अब यहां नया सत्र में नामांकन भी चालू है कोई भी व्यक्ति यहां अपना नामांकन करा सकते हैं और स्नातक की उपाधि प्राप्त कर सकते हैं। इस कॉलेज में जो निर्धन और गरीब परिवार के स्टूडेंट हैं जिन्हें कोई रोजगार प्राप्त नहीं है वैसे छात्रों को भी यहां एडमिशन लिया जाएगा।
Show
comments