खूँटी। नगर पंचायत के मुख्य चौराहा भगतसिंह चौक के निकट भीड़-भाड़ इलाके के पेट्रोल पम्प में हादसा टलने से बाल बाल बचा भगत सिंह चौक, खूँटी।

मामला खूँटी के मुख्य चौक भगत सिंह चौक के निकट दास पेट्रोल पंप पर डीजल की टंकी का कैप अचानक फट गया। विस्फोट इतना तेज था कि कैप उपर तक उड़ गया। और हादसा होने से भगतसिंह चौक बच गया। पैट्रोल पम्प कर्मी गया नाथ राय ने बताया कि पहले निकट के बिजली पोल में शॉर्ट किया। और अण्डर ग्राऊण्ड वायरिंग से डीजल के टंकी में जा पहुंचा। जिससे टंकी में ताला लगा कैप उड़ गया। जिसके भय से पेट्रोल पम्प के कर्मी ही नहीं बल्कि आसपास में भगदड़ मच गई। और पेट्रोल पम्प के निकट के ठेला और झोपड़पट्टी दुकानदार भरी बारिश में भी दुकान छोड़ भागने लग गए। साथ ही, पानी से बच रहे लोग भी भागने लगे । जिससे भगतसिंह चौक में भगदड़ मच गया। लोग पेट्रोल पंप से इधर-उधर अपने सामान को छोड़कर भागने लगे। पैट्रोल पम्प कर्मी ने बताया कि ये तो डीजल वाले टंकी में ही हुआ, अगर पैट्रोल वाले टंकी में होता तो कहीं समस्या खड़ी न हो जाती। ये संशय है। जैसा सभी लोग भागे । बारिश के समय कई लोग पेट्रोल पम्प में भी पानी से बच रहे थे। वे सभी जान बचाकर भागने लगे थे। दुकानदार विश्वजीत देवघरिया ने बताया कि आज भगतसिंह चौक में जानमाल की भारी क्षति होते होते बच गया। अगर ये पेट्रोल पंप में हादसा हो जाता तो कई दुकान और घर तो होता ही साथ ही, जान-माल की काफी क्षति हो सकती थी। बगल के चाय दुकानदार मुकेश पटेल ने बताया कि वो पेट्रोल पम्प से महज कुछ ही दूरी पर चाय का दुकान है। और उसी के दुकान के निकट के पोल से पूरी प्रक्रिया की शुरुआत हुई। जिससे दास पेट्रोल पम्प के टंकी में शॉट हुआ। और विस्फोट के साथ घटना घटा। और क्षेत्र में भय का वातावरण बन गया था। इस हादसे के टलने का मुख्य किरदार ईश्वर को मानते हैं। इस स्थिति के भय से भागने के क्रम में कई लोग घायल भी हो गए हैं। लेकिन पैट्रोल पम्प में हादसा होने से बच गया। पेट्रोल पम्प के कर्मी ने बताया कि अभी दुर्घटना के बाद से पैट्रोल पम्प बन्द पड़ा है। और कम्पनी को सूचित कर दिया गया है। जबतक इसे ठीक नहीं किया जाएगा, तब-तक पेट्रोल पंप बंद रहेगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version