खूँटी (स्वदेश टुडे)। मोती नगर में आज असरदार बंद रहा। बंद कराने के लिए मोटरसाइकिल में कांग्रेस और जेएमएम कार्यकर्ता अपने हाथों में पार्टी का झंडा लिए हुए खुले हुए दुकानों को बंद कराया। जिले में बंदी को लेकर जिलेभर में सरकार द्वारा 144 धारा लगाए जाने के बावजूद कांग्रेस और जेएम के कार्यकर्ता दुकानों को बंद कराने के लिए सड़क पर निकले। जेएमएम जिलाध्यक्ष ज़ुबैर अहमद और कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी की अगुवाई में सयुम अंसारी, कालीचरण मुण्डा, ओमप्रकाश मिस्रा आदि अनेक कार्यकर्ताओं ने खूँटी के बाजार टांड़ नेताजी चौक भगतसिंह चौक में बंद कराने निकले। और दूरदराज से सब्जी खूँटी आए किसानों को अपनी सब्जी बेचने से मना किया। और आज हटाने के लिए कहा। किसान इससे मर्माहत दिखे। बंदी की सुबह भयभीत किसान दुकानदार इनके खौफ से क्या करें और क्या न करें कि स्थिति आ गई थी। और अपने स्थिति को बयां किया। बीस किलोमीटर दूर कर्रा से खूँटी आकर अपने सब्जी बेचने आए किसान ने बताया कि उसे सब्जी बेचने से मना किया गया। तभी चिंतित सोंच में पड़ गए। उन्हें भयभीत महसूस हुआ।
इधर, कांग्रेस जेएमएम, आदि दलों के लोग बंद तो कराने निकले थे पर उनके समुह के साथ ना तो शुद्धतम किसान थे और ना ही कृषि कार्य करने वाले लोग। केवल राजनीतिक दल से संबंधित लोग ही बंद कराने के लिए सड़कों पर उतरे थे।
इस दौरान कांग्रेस जिला सचिव सयुम अंसारी ने बताया कि सैकड़ों कांग्रेसी लोग सड़क पर बंद कराने निकले। कांग्रेस और जेएमएम की अगुवाई में खूँटी में बंदी कराने किसाऩों के हित के लिए निकले हैं। वहीं जेएमएम जिलाध्यक्ष ज़ुबैर अहमद ने कहा कि किसानों के समर्थन में जेएमएम पार्टी क्षेत्र में बंद कराने निकली थी। प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा कार्यसमिति सदस्य प्रियंक भगत ने बताया कि राज सरकार एक तरफ धारा 144 लगाती है तो उनके ही पार्टी और महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्ती बंद कराने सड़क पर उतरे। उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों को पहले हेमंत सरकार धान की फसल का भुगतान करे। और किसानों के ऋण माफी करे। राज्य सरकार लेकिन यह काम नहीं करेगा। उसे तो दलालों की फिक्र है। जिसे केंद्र सरकार हटाना चाहती है।

इस दौरान हुटार में आम जनों और बंदी कराने निकले लोगों का झड़प होते होते बचा‌। ऐसे लोगों के साथ राजनीति से परे रहने वाले किसान नहीं दिखे।
इस बंदी कराने निकले जेएमएम जिलाध्यक्ष के साथ पूर्व प्रत्याशी सुशील पाहन, मकसूद अंसारी,झामुमो के मगन मंजीत तिड़ू, शंकर मुण्डा, चंद्र प्रभात मुण्डा आदि अनेक लोग थे। जबकि कांग्रेस जिलाध्यक्ष के साथ ओमप्रकाश मिश्रा, सयुम अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष सुशील संगा, आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष विलसन तोपनो, सेवा दल संयोजक नरेश तिर्की, सयुम अंसारी, बसन्त सुरीन, राम पहान, पीटर मुण्डू, अनमोल होरो, एडवर्ड हांस,पौलुस पूर्ति, सीपीआई के बीरेंदर कुमार, सहित विपक्षी दलों के नेता कार्यकर्ता आदि शामिल है।

Show comments
Share.
Exit mobile version