कटकमसांडी (हजारीबाग)।  जैक, रांची द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में प्रखंड के एक बिरहोर बच्ची ने 46.2 अंक लाकर अपने समाज सहित जिले का नाम रौशन किया है। छात्रा का नाम पायल कुमारी है, जो कंडसार बिरहोर टंडा में रहकर अपनी पढ़ाई कर रही है। इस सफलता से खुश पिता अघनु बिरहोर व माता सुंदरी देवी ने अपनी पुत्री पायल को उच्च शिक्षा दिलाने की बात कही है। पायल कुमारी परियोजना उच्च विद्यालय कंडसार से परीक्षा लिखकर उत्तीर्ण हुई है। इस संदर्भ में प्रधानाचार्य उपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि 500 पूर्णांकों में 231 अंक प्राप्त कर पायल कुमारी दसवीं कक्षा पास हुई, जो क्षेत्र के बच्चियों के लिए प्रेरणा का द्योतक है।

कंडसार पंचायत के मुखिया रामकुमार मेहता ने दसवीं पास पायल कुमारी के घर जाकर प्रोत्साहित व बुके देकर सम्मानित किया। साथ ही साथ उन्होंने तमाम बिरहोर बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए हर सरकारी सुविधा मुहैया कराने की बात कही। मौके पर मौजूद प्रखंड भाजपा महामंत्री राकेश कुमार सिंह भी पायल कुमारी को बुके देकर सम्मानित कर उच्च शिक्षा के लिए हर संभव सहयोग देने की बात कही। प्रधानाचार्य उपेंद्र नारायण सिंह ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर कंडसार पंचायत के मुखिया रामकुमार मेहता, भाजपा प्रखंड मंडल महामंत्री राकेश कुमार सिंह, गणेश यादव, पवन कुमार साव, सत्यदेव राम, रंजीत सिंह आदि शिक्षाप्रेमी उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version