रांची।  झारखंड विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए कमरा आवंटित करने का मामला सदन से सड़क तक पहुंच गया है. बुधवार को विपक्ष का विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस की लाठीचार्ज में विधायक समेत कई भाजपा कार्यकर्ता घायल हुए. लाठीचार्ज के विरोध में भाजपा ने झारखंड बंद का एलान किया है. फिलहाल तारीख की घोषणा नहीं की गयी है.

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को पूरे राज्य से भाजपाइयों का हुजूम झारखंड विधानसभा की ओर बढ़ा. इनको रोकने के लिए पुलिस ने मुकम्मल व्यवस्था की थी. जगह-जगह बैरिकेडिंग की गयी थी. इधर, भाजपाइयों के विधानसभा की ओर बढ़ने से पुलिस द्वारा रोकने पर नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं ने कई बैरिकेडिंग को तोड़ा. वहीं, भाजपा कार्यकर्ता को आगे बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस को वाटर कैनन और लाठी चार्ज का प्रयोग करना पड़ा.

पुलिस के लाठीचार्ज से भाजपा महिला-पुरुष कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो समेत कई नेताओं को भी चोट लगी. लाठीचार्ज की गूंज सदन में भी गूंजा. भाजपा विधायकों ने इसकी निंदा करते हुए दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की. वहीं, लाठी चार्ज के विरोध में पार्टी नेताओं ने झारखंड बंद का एलान किया.

इधर, लाठीचार्ज में घायल हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को धुर्वा के पारस हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. घायल पार्टी कार्यकर्ताओं को देखने भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, रांची सांसद संजय सेठ, विधायक नवीन जायसवाल समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता पहुंचे.

Show comments
Share.
Exit mobile version