रांची| आपने एटीएम से पैसे ना निकलते तो देखा होगा लेकिन कभी ऐसा देखा है क्या की एटीएम से फटे हुए नोट निकल रहे है| यह मामला चरही स्थित एसबीआई एटीएम का है जहां पैसे निकालने गए लोगो को कई सारे कटे फटे नोट प्राप्त हुए। यह करीबन शाम 5:30 बजे की घटना है| जब लोगो ने पैसे निकलना शुरू किया और एक-एक करके कई लोगो के पांच सौ के फटे नोट निकले।

लोगो ने इसकी जानकारी वहां तैनात सुरक्षा गार्ड को दी, जिसके बाद गार्ड द्वारा एटीएम को बंद कर दिया गया। एटीएम से कटे-फटे नोट निकलने की खबर तेजी से चरही और आस-पास के इलाकों में फैल गयी। एटीएम के सामने लोगो की भीड़ लग गयी। कई भुक्तभोगी गुस्से में दिखे।

बातचीत में एक भुगतभोगी का कहना है कि लोग खून पसीने की कमाई बैंको में रखते है और बैंक सेवा के बदले में कई प्रकार के शुल्क वसूला जाता है। फिर भी हमारे मेहनत की कमाई सुरक्षित नही।

Show comments
Share.
Exit mobile version