धनबाद। धनबाद एसीबी ने मंगलवार वर्ष 2022 का पहला ट्रैप करते हुए विद्युत अवर प्रमंडल के हेड क्लर्क शिवकुमार मेहथी को 2000 रुपये घूस लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। एसीबी ने यह कार्रवाई बिजली विभाग केन्दुआ के जूनियर लाइन मैन इग्नोसिस मरांडी की शिकायत पर की है।

एसीबी डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने बताया कि केन्दुआ के बिजली कर्मी जूनियर लाइन मैन ने शिकायत की थी कि धनबाद विद्युत अवर प्रमंडल के हेड क्लर्क शिव कुमार मेहथी उनसे इंक्रीमेंट के लिए 5000 रुपये घूस मांग रहे हैं। इसके बाद एसीबी की टीम ने मामले की सत्यता की जांच कर जाल बिछाया और मंगलवार को कार्रवाई को अंजाम दिया।

उन्होंने बताया कि धनबाद अवर मंडल कार्यालय के बाहर शिकायतकर्ता इग्नोसिश मरांडी ने जैसे ही हेड क्लर्क को घूस के 2000 रुपये दिये, एसीबी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि यह वर्ष 2022 का पहला ट्रैप था। गिरफ्तार हेड क्लर्क शिवकुमार मेहथी के कार्यालय से कुछ कागजात भी जब्त किए गए हैं। हेड क्लर्क से पूछताछ की जा रही है। कागजी कार्रवाई के बाद उसे जेल भेजा जाएगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version