खूँटी। प्रखण्ड क्षेत्र के तिरला पंचायत भवन में आज पोषण माह के तहत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें किसोरी क्लब की किशोरियों के बीच मेहंदी प्रतियोगिता, पोषण प्रदर्शनी, पोषण रंगोली प्रतियोगिता रखी गई थी। कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती गलडिश बाडा एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी खूंटी श्रीमती बिंदु मुख्य रूप से उपस्थित थीं।जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती गलडिश बाडा द्वारा पोषण आहार पर किशोरियों एवं युवतियों को विशेष ध्यान देने को कहा एवं क्षेत्रीय भोजन का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने एवं उसकी महत्ता को बतायी। वहीं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने क्लब की किशोरियों को एनीमिया के लक्ष्ण एवं इससे बचने के उपाय के बारे बतलाया। पोषण माह कार्यक्रम पर किशोरी युवतियों के द्वारा योग भी किया गया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट करने वाली किशोरियों को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के द्वारा पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से तेजस्विनी परियोजना के जिला स्तरीय पदाधिकारी, क्षेत्र समन्वयक, क्लस्टर कोऑर्डिनेटर, युवा उत्प्रेरक, आंगनवाड़ी सेविका , ए एन एम, क्लब की किशोरी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
Show
comments