पिपरवार मंगलवार को डी.ए.भी पब्लिक स्कुल बचरा के ग्रीन क्लब द्वारा बृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया।ग्रीन क्लब द्वारा पिछली हुई बैठक मे ये निर्णय हुआ था कि जल्द ही सौ पौधे लगाए जाऐंगे।क्लब के 250 सदस्यों द्वारा सी.आई एस.एफ कालोनी के सामने नवनिर्मित फुटपाथ के दोनो किनारे करीब सौ पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर जन जागरुकता फैलाने के लिए एक रैली निकाली गई, जिसको महाप्रबंधक सी.सी.एल पिपरवार क्षेत्र मनोज अग्रवाल द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।रैली मे छात्र-छात्राओं को बृक्षारोपण के फायदे,बृक्षों के संरक्षण एवं संवर्धन से संबधित बातो को प्रदर्शित करती हुई तख्तियों एवं बैनर के माध्यम से जागरुक करने का कार्य किया गया।
इस अवसर सी.सी.एल पर्यावरण विभाग के श्री संजय कुमार, स्टाफ आफिसर सिविल राजेन्द्र कुमार के साथ उपस्थित मुख्य अतिथि महाप्रबंधक मनोज अग्रवाल ने बृक्षारोपण कर बृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की ,इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य राजीव रंजन झा के साथ अन्य शिक्षक श्री आर.बी प्रसाद,एस.के पाण्डेय,प्रेम सागर,सुजीत गुप्ता,चन्द्रशेखर सिंह,सत्य प्रकाश तिवारी के साथ कक्षा छह से दशम तक के छात्रों ने बृक्षारोपण कर अपनी सहभागिता प्रदर्शित की।छात्रो एवं उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए प्राचार्य राजीव रंजन झा ने जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए बृक्षारोपण की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए निकट भविष्य मे करीब एक हजार बृक्ष लगाने की रुपरेखा तैयार करने की बात कही।

Show comments
Share.
Exit mobile version