कटकमसांडी (हजारीबाग)। प्रखंड के लुपुंग व सुलमी गांव के समीप मठ नदी पर निर्मित जर्जर पुलिया इन दिनों राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। बगैर रेलिंग के जर्जर पुलिया और उसके इर्द गिर्द जर्जर सड़क संभावित खतरे को आमंत्रित कर रही है। पुलिया के दोनों छोर में काफी बड़े गड्ढे हो गए हैं। बताया जाता है कि इस सड़क से होकर इचाक प्रखंड के एक दर्जन से अधिक गांव के साथ-साथ प्रखंड के डांड़, पिचरी, रहिया, तिलरा, नवाडीह, सहित दर्जन भर गांव के लोग वह छोटी बड़ी वाहनों का आना-जाना होता है। जबकि छोटी-बड़ी वाहनों का आवागमन इस सड़क से होता रहता है। ग्रामीणों द्वारा पथ प्रमंडल विभाग के साथ-साथ ग्रामीण विकास विभाग से पुलिया की समीप बने गढ्डे के साथ-साथ जर्जर पुलिया को दुरुस्त करने की लगातार मांग किया गया है। मालुम हो कि इस जर्जर पुलिया और सड़क में बने गड्ढे के कारण आने जानेवाले राहगीर कई बार दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं। ग्रामीणों के मताबिक इस पुलिया और सड़क को शीघ्र नहीं बनाया गया तो बड़ी दुर्घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

Show comments
Share.
Exit mobile version