रामगढ़। रामगढ़ डीसी संदीप सिंह ने सोमवार को गोला प्रखंड का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड में संचालित होने वाली विकास योजनाओं का जायजा लिया। साथ ही प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे आम जनता के आवेदन का शीघ्र निष्पादन करें। डीसी ने सबसे पहले गोला के प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभ के लिए जो भी आवेदन उनके पास आए हैं, उनका निष्पादन जल्द से जल्द किया जाए। कार्यालय के सभी कर्मियों द्वारा लिए गए अवकाश की जानकारी को नियमित रूप से संधारित करने का भी निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। स्वच्छता पर विशेष रूप से जोर देते हुए डीसी ने प्रखंड कार्यालय के परिसर में स्वच्छता रखने का भी निदेश दिया। साथ ही साथ उन्होंने कार्यालय में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूर्ण रूप से रोक लगाने को कहा। प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के बाद डीसी ने गोला के नवनिर्मित प्रखंड कार्यालय का भी निरीक्षण किया। नए भवन में जल संचयन हेतु जल संरक्षण के विभिन्न माध्यमों के इस्तेमाल पर भी जोर दिया। गोला के नवनिर्मित प्रखंड कार्यालय का ऑनलाइन उद्घाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा 17 सितंबर को किया जाना है। गोला के प्रखंड कार्यालय एवं नवनिर्मित प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के साथ-साथ डीसी ने गोला के बाजारटांड एवं भैरवा जलाशय का भी निरीक्षण किया एवं उचित दिशा निर्देश दिए।

Show comments
Share.
Exit mobile version