रांची। एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा कई बैठक में प्रदेश संयोजक बिनोद बिहारी महतो के नेतृत्व व राज्य की हेमंत सरकार और शिक्षा मंत्री के द्वारा पारा शिक्षकों के हित में किए जा रहे प्रयास पर विश्वास जताया गया।
साथ ही 26 अगस्त को शिक्षा विभाग द्वारा तैयार किए गए प्रस्तावित नियमावली के प्रारूप पर अंतिम राय प्राप्त करने के लिए एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा को नियमावली उपलब्ध कराने की मांग की गई। कहा गया कि प्रस्तावित नियमावली पर आंशिक विचार के बाद ही इसे कैबिनेट में लाकर मंजूरी दी जाए।
कहा, हेमंत सरकार की पारा शिक्षकों के प्रति सकारात्मक सोच और चुनाव के दौरान किए गए वादे को पूरा करने का सार्थक प्रयास किया गया है।
राज्य के पारा शिक्षकों को लंबे संघर्ष का परिणाम मिलने जा रहा है, जो बड़ी उपलब्धि साबित होगी।
Show
comments