खूँटी (स्वदेश टुडे)। महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग झारखण्ड सरकार की उप सचिव अर्चना मेहता एवं उप मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी तेजस्विनी परियोजना सुरभि सिंह तथा राज्य संसाधन क्रियान्वयन इकाई तेजस्विनी परियोजना रांची की प्रज्ञा रवि प्रकाश के द्वारा खूंटी जिले के विभिन्न तेजस्विनी क्लबों का निरीक्षण किया गया। जिसमें जांच दल द्वारा तेजस्विनी परियोजना से किशोरियों एवं युवतियों को दिए गए उन्मुखीकरण, जीवन कौशल प्रशिक्षण से हुए लाभ, प्रशिक्षण के उपरांत क्या क्या बदलाव बच्चियों के जीवन में हुए, इत्यादि विषयों पर वार्तालाप क्लब की बच्चियों के साथ किया गया। साथ ही साथ क्लब के युवा उत्प्रेरक तथा तेजस्विनी संगी द्वारा संधारित क्लब स्तरीय सभी अभिलेख, क्लब स्तरीय आवश्यक सामग्री की जांच की गई जाँच टीम के द्वारा किया गया। तेजस्विनी क्लब कि किशोरियों के द्धारा जाच टीम का स्वागत गीत एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। उसके बाद क्लब की किशोरियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । क्लब कि किशोरियों के द्धारा विभिन्‍न विषयों जैसे तेजस्विनी परियोजना परिचय , परियोजना कि सेवाये, स्वास्थ एवं पोषण, पोषण अभियान अन्तर्गत शपथ, अजादी के अमृत महोत्सव पर अभिभाषण प्रस्तुत आदि प्रस्तुत किया गया।

राज्य स्तरीय जांच टीम को सहयोग हेतु प्रभारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुश्री मेबिस मुंडू, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला संसाधन क्रियान्वयन इकाई तेजस्विनी परियोजना की सदस्य , सामुदयिक सेवा प्रदाता हुमना के जिला स्तरीय सदस्य एवं तेजस्विनी परियोजना खूंटी के विभिन्न के प्रखंडों के समन्वयक क्लस्टर कॉर्डिनेटर क्लबो की युवा उत्प्रेरक और क्लबो में जुड़ी किशोरी एव युवती ने भाग लिया।

Show comments
Share.
Exit mobile version