खूँटी (स्वदेश टुडे)। जिले के जरिया गढ़ में श्री योग वेदांत सेवा समिति के द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय हरि कीर्तन सह जाप अनुष्ठान और भंडारा का आयोजन किया जा रहा है।
समिति के सचिव पाढ़ी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष जरिया गढ़ में श्री योग वेदान्त सेवा समिति के साधक परिवार द्वारा आयोजन चलता है। जिसमें इस बार दूसरे राज्यों उड़िसा और छत्तीसगढ़ से हरिकीर्तन कार्यक्रम में पहुँचे हुए हैं।
आयोजन समिति के मुख्य साधक महावीर मिश्रा और रवि मिश्रा की अगुवाई में होने वाले पांच दिवसीय अनुष्ठान में जरिया गढ़ पंचायत क्षेत्र के अलावे अनेक गाँवों के लोग इस अनुष्ठान कार्यक्रम में शामिल होने पहुँच रहे हैं। सुदूरवर्ती जरिया गढ़ पंचायत क्षेत्र में कभी इस देहाती क्षेत्र से पलायन कर रहे थे। जिससे गांव खाली सा हो गया था। वहीं अब धीरे धीरे रौनक आने लगा है। और लोग अच्छे विचारों को आत्मसात करने में सहभागी हो रहे हैं।
इस कार्यक्रम में इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री योग वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष महावीर मिश्रा, साधक परिवार भोला उरांव, विजय प्रधान, हरेंद्र लोहरा, सुखराम होरो, रामचरण प्रजापति, राणा पाहन, दीपक आइन्द, सुरेंद्र प्रधान, राजेश दास, सचिन पाढ़ी, अनिल मिश्रा, गोरख सिंह, वीरेंद्र सिंह, कंचन केशरी, रामा साहू, धनपति साहू, एवं समस्त ग्रामीण का सहयोग कर रहे हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version