धनबाद: जिले के कतरास थाना क्षेत्र के आकाशकिनारी बस्ती में शुक्रवार सुबह नौ बजे तेज आवाज के साथ 200 फीट के दायरे में भू-धसान की घटना हुई है। घटना के बाद ग्रामीणों में भय और बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। लोगों का यह मानना है कि बीसीसीएल के स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत से आसपास के इलाकों में अवैध उत्खनन हो रहा है और यही आज की घटना का मूल कारण है। भू-धसान से आकाशकिनारी बस्ती के सरकारी विद्यालय परिसर में स्थित चबूतरा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इसको देखते हुए विद्यालय प्राचार्य रामअवतार रजक ने किसी सुरक्षित स्थान पर विद्यालय भवन को स्थानांतरित करने का आग्रह सम्बंधित विभाग से किया है।
घटना की सूचना पर क्षेत्र का मुआयना करने पहुंचे मजदूर यूनियन के नेता अशोक प्रकाश लाल ने कहा कि ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान और समुचित व्यवस्था के साथ विस्थापित करने को लेकर स्थानीय प्रबंधन से बात हुई है। अविलंब ठोस पहल की जाएगी।

Show comments
Share.
Exit mobile version