खूँटी। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कांग्रेस पार्टी ने भगवान बिरसा मुण्डा के आदमकद प्रतिमा में माल्यार्पण कर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस दौरान जिला कांग्रेस कार्यालय से कांग्रेसजन मरंग गोमके जयपाल सिंह, प्रतिमा स्थल बाजार रोड़ में एकत्रित होकर मांदर की थाप, एवं बिरसा मुंडा अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा, बिरसा तेरा नाम रहेगा की उद्घोषणा करते हुए बिरसा पार्क खूँटी तक गये तथा नेताओं एवं कार्यकताओं में बिरसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की। और उनके अधुरे सपनों को साकार करने का संकल्प लिया गया, साथ ही इस अवसर पर खूंटी जिला कांग्रेस सेवा दल द्वारा टेन्ट लगाकर बाजार टोड़ में फलदार पौधों का वितरण किया गया, जिसका उद्घाटन पूर्व विधायक कालीचरण गुण्डा एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्णा चौधरी ने संयुक्त रूप से किया तत्पश्चात जिला कांग्रेस कार्यालय में बिरसा एवं उनकी प्रासंशिकता विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे पूर्व विधायक कालीचरण गुण्डा ने विश्व आदिवासी दिवस की महत्ता एवं उद्देश्य का विस्तृत विवरण प्रस्तुत हुए आदिवासियों की कर्तव्य परायण अनुशासन, ईमानदारी एवं वीरता का बखान किया। जिलाध्यक्ष चौधरी ने विश्व में आदिवासियों की साख, देशभक्ति एवं स्वालम्बन का जिक्र करते हुए महान आदिवासी विभूतियों के बताये मार्ग पर चलने का आग्रह किया । विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन जिला आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष पिलशन तोपनो एवं पौधा वितरण का आयोजन सेवा दल जिला अध्यक्ष नरेश तिर्की ने किया । आज के इस कार्यक्रम में पीटर मुण्डु, बैजनाथ गुण्डा, प्रकाश मिश्रा, रोयल बाखला, पुनीत हेमरोम प्रदीप कु देवघरिया, एडवर्ड हंस, बसेल प्रसाद पांडेय, मुण्डा, अमित नाग, विजय कुमार (रवि. मिश्र) सुहेल अख्तर से अन्य कांग्रेस जन उपस्थित थे।
Show
comments