धनबाद। झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना आरएसपी कॉलेज के पीछे कामनी कल्याण बस्ती में गोफ बनने से हड़कंप मच गया है। शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे कामिनी कल्याण बस्ती जाने वाली सड़क पर जोरदार आवाज के साथ पांच फीट चौड़ा और 15 फीट गहरा जमीन धंस गया। इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। बीसीसीएल के अधिकारी एवं सर्वे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

वार्ड नंबर 34 के स्थानीय समाज सेवी शिव दत्त कुमार ने कहा कि यह बीसीसीएल की घोर लापरवाही का नतीजा है। बीसीसीएल द्वारा यहां से कोयला निकाल लिया गया और चाणक (कोयले की अंडर ग्राउंड खदान) में बालू की भराई नहीं की गई। इसका नतीजा है कि आज यहां गोफ बन गया है। स्थानीय लोगों की मानें तो पिछले 36 घंटे से हो रही लगातार बारिश के कारण गोफ बनने की घटना हुई है।
उल्लेखनीय है कि कोयलांचल में पिछले 36 घंटों से हो रही लगातार बारिश के कारण कई जगह जल जमाव हो गया है। घरों एवं दुकानों में भी बारिश का पानी घुस गया है। तेज हवाओं के कारण कई जगह पेड़ एवं घरों के दीवार गिरने की भी खबरें आई हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version