देवघर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में कलाम अंसारी, लालबाबू , सरफराज अंसारी, अनवर अंसारी, मनोवर अंसारी, अख्तर अंसारी, जुल्फिकार अंसारी तथा तौसिक अंसारी शामिल हैं। इनके पास से 15 मोबाइल, 20 सिम, पांच पासबुक, एक एटीएम तथा एक दो पहिया वाहन बरामद हुए हैं। सभी साइबर अपराधियों को जेल भेज दिया गया है।

इस संबंध में बुधवार को एसपी अश्वनी कुमार सिन्हा ने मधुपुर थाने में पत्रकार वार्ता में बताया कि सभी अपराधी सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के गांव पिपरा, खागा थाना क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर, पाथरोल थाना क्षेत्र के गांव संथाली सिमरा तथा करौं थाना क्षेत्र के गांव नागादरी से गिरफ्तार किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि सभी साइबर अपराधी फर्जी मोबाइल नंबर से फर्जी बैंक पदाधिकारी बन कर लगातार आम लोगों से पैसों की ठगी कर रहे थे। साथ ही वे केवाईसी अपडेट करने के नाम पर ग्राहकों से ओटीपी नंबर एवं आधार कार्ड का नंबर पूछ कर भी पैसों की ठगी करते थे। इसके अलावा फोन पर पेटीएम पर रिक्वेस्ट भेज कर उनसे ओटीपी प्राप्त करके उनके खाते के पैसों को उड़ा लेते थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version