खूँटी (स्वदेश टुडे)। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज आदर्श बालिका विद्यालय सभागार में एक्सपोर्टर्स कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त शशि रंजन द्वारा की गई। जिले में निर्यात को बढावा देने एवं रोजगार व उद्यमिता के अवसर का सृजन करने हेतु उक्त कार्यक्रम के माध्यम से विशेष चर्चा की गई।

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त शशि रंजन द्वारा बताया गया कि पूरे देश मे आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।
यह महोत्सव 15 अगस्त, 2023 तक जारी रहेगा। आजादी का अमृत महोत्सव का उद्देश्य 2047 में भारत के लिए एक विजन तैयार करना है। उन्होंने कहा कि हमारे जिले में कई स्वतंत्रता सेनानी हैं जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपनी अहम भूमिका निभाई है। हमें उनके योगदानों को याद रखना व लोगों को इस सम्बंध में जागरूक करना जरूरी है।

आगे उन्होंने कहा कि उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास किये जा रहे हैं। जिले में निर्यात को प्रोत्साहित करने हेतु जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से हर प्रकार के सम्भव सहयोग किये जायेंगे। साथ ही समस्याओं का भी उचित समाधान ससमय किया जाएगा।

जिससे हमारा देश आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर हो।  रॉ मटेरियल उपलब्ध होने से इंडस्ट्रीज सुनियोजित तरीके से उत्पाद को तैयार कर बड़े स्तर पर निर्यात कर सकता है। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि जिला कृषि विभाग से संबंधित उत्पादों को भी बड़े पैमाने पर तैयार करता है। साथ ही सुनियोजित तरीके से इन सभी उत्पादों की पैकेजिंग कर मार्केट में निर्यात किया जा सकता है। और व्यापक प्रचार प्रसार के माध्यम से इसके निर्यात को बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन के सहयोग से भी उत्पादों के निर्यात को बढ़ाया जा सकता है।
इस दौरान मुख्य रूप से जिले के वर्तमान निर्यातकों को निर्यात में आने वाली समस्याओं एवं आर्थिक विकास के नए अवसरों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में खूंटी जिले में निर्यात सम्भावनाओं तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही निर्यात नीति पर चर्चा की गई। मौके पर लाह प्रसंस्करण उद्योगों के विकास पर विशेष विचार-विमर्श किया गया।

इसी कड़ी में महाप्रबंधक द्वारा जिले में उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं उद्योगों को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से जानकारियां साझा की गई।

कार्यक्रम में महाप्रबंधक एस.आर पासवान, जिला उद्योग केंद्र, खूंटी, परियोजना प्रबंधक बड़ाईक देव नारायण सिंह, Eodb मैनेजर अभिनव राज, जिला उद्योग केंद्र, रांची के उद्योग विस्तार पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह रवि शंकर प्रसाद, अनिल कुमार कर्ण, धनन्जय कुमार सिन्हा एवं पुष्पा देवी शैलेक असोसिएशन तथा तजना शैलेक कम्पनी के निदेशक रोशन लाल शर्मा, चैंबर ऑफ कॉमर्स के विनोद कुमार जायसवाल, खूंटी व्यापारी संघ के राज कुमार जयसवाल तथा इंडियन शैलेक इंडस्ट्री के प्रभात कुमार जायसवाल उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में शैलेक एंड फारेस्ट प्रोडक्ट एक्सपोर्ट प्रोमोशन कॉउंसिल के श्रीमती डॉ देवजनी राय ऑनलाइन माध्यम से जुड़ी थी।

Show comments
Share.
Exit mobile version