खूँटी (स्वदेश टुडे)। नगर पंचायत स्थित सदर अस्पताल स्थित जांच कक्ष आईटीसीटी में शॉर्ट सर्किट करने से अस्पताल में बड़ी हादसा होते होते बचा। लेकिन पूरे कमरा जलकर राख हो गया। घटना के समय कमरे में कोई नहीं था। लेकिन बाहर से लोगों ने देखा तो कुछ समझ में आता तब-तक सब कुछ जल चुका था। बताया जाता लूज वायरिंग या फ्रीज कनेक्शन के कारण से तार जल गया होगा। जिससे पूरा सामान जलकर बर्बाद हो गया।
सदर अस्पताल स्थित स्वैच्छिक परामर्श एवं जांच केंद्र (ITCT) और सिफ्लीश का जाँच किया जाता है। आईसीटीसी काउन्सलर कामाख्या नारायण सिंह ने बताया कि इस जाँच केंद्र में रात को शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी। और देखते देखते आग की लपट तेज हो गयी। बंद कमरे के अंदर से धुआँ निकलते देख अफ़रा-तफ़री मंच गयी। और फायर ब्रिगेड को तुरंत खबर किया गया। अग्निशमन वाहन आने तक कमरे में रखे कम्प्यूटर, आलमीरा, फ्रीज, जाँच के कीट व सामान सहित रिकॉर्ड वगैरह सब-कुछ जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि ITCT केंद्र में आग लगने से 80 हजार से एक लाख रु तक का क्षति हो गया। जिसमें लगभग 5000 लोगों का टेस्टिंग रिकॉर्ड जलकर राख हो गया। साथ ही भवन भी जर्जर हो गया है। अगर इस जांच केंद्र को जल्द कहीं सेटअप नहीं किया जाएगा तो जिलेवासियों सहित राँची सिंहभूम और गुमला जिले के सीमावर्ती लोग भी प्रभावित होंगे।
Show
comments