दुमका। मामूली विवाद में तलाक के खिलाफ जिले में पहला प्राथमिकी दर्ज हुई। शिकारीपाड़ा पुलिस ने पीड़ित महिला के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।
मामला मामूली सी कहा सुनी तुल पकड़ी और नौबत तलाक तक पहुंच गई। शौहर करीम अंसारी ने रात 11 बजे बीबी को तीन बार तलाक कहकर घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं उसने तीन बेटियों को अपने पास रख लिया।
शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के शिवतल्ला गांव के हबीब मियां ने 2009 में बेटी सकीना का निकाह थाना क्षेत्र के सिमरा गांव के करीम अंसारी के साथ किया था। सकीना ने परिमना, अफरीन व अजमेरी खातून बेटियों को जन्म दिया। सबसे छोटी बेटी अजमेरी की उम्र तीन साल है। बताया जाता है कि अक्सर दोनों के बीच किसी न किसी बात को लेकर कहासुनी होती रहती थी। करीम पत्नी के साथ मारपीट भी करता था। सास और ससुर भी उसे प्रताड़ित करते थे। मामले को लेकर कई बार गांव में पंचायती भी हुई, लेकिन पति की हरकत में सुधार नहीं आया।