खूँटी। आज झारखंड राज्य की उप राजधानी दुमका से माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन  द्वारा ऑनलाइन माध्यम से पूरे राज्य में सोना सोबरन धोती/लुंगी एवं साड़ी योजना का विधिवत शुभारंभ किया। उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बालिका आदर्श विद्यालय सभागार में दिखाया गया।

बालिका आदर्श विद्यालय सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  खूँटी में सोना सोबरन के तहत उपायुक्त शशि रंजन के द्वारा सुयोग्य लाभुकों को 10/- में धोती साड़ी मुहैया कराने के लिए कार्यक्रम का शुभारम्भ किये। इस दौरान उपायुक्त शशि रंजन, एसडीओ सैयद रियाज अहमद, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी आदि को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सांकेतिक रूप से जिले के पात्र लाभुकों के बीच धोती, साड़ी एवं लुंगी का वितरण किया गया। उपायुक्त ने लाभुकों से बात कर उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा उक्त सभी योजनाओं से जोड़ने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जुड़ आप लाभान्वित होंगे एवं आर्थिक सशक्तिकरण की ओर अग्रसर होंगे। उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य हेतु जिला अंतर्गत विभिन्न अभियान चलाए जा रहे हैं। इसमें सिकल सेल अनीमिया हेतु मोबाइल वाहन सुविधा व आई केयर के लिए भी उचित व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से जिले के सभी प्रखंडो में पलाश मार्ट का संचालन किया जाएगा। साथ ही मनरेगा पार्क भी बनाये जा रहे हैं ताकि कृषि गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान में भी तेजी लाई गई है प्रत्येक प्रखण्ड को शत-प्रतिशत टीकाकरण से आच्छादित करने का लक्ष्य है। इसके अतिरिक्त पर्यटन के विकास हेतु भी नवोन्मेषी कार्य किये जायेंगे ताकि रोजगार सृजन के अवसर प्राप्त हों व स्थानीय लोग सीधे रूप से लाभान्वित हो सके।

खूंटी जिला अंतर्गत वर्तमान में कुल 446833 सदस्य राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आच्छादित हैं। कुल कार्डो की संख्या 104024 है जिसमें पूर्वविक्ता पात्र गृहस्थ के सुयोग्य लाभुक की संख्या 70326 एवं अंत्योदय अन्न योजना के सुयोग्य लाभुक की संख्या 33407 है। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन अंचल अधिकारी, खूंटी ने किया।

इस कार्यक्रम में जिले के सुयोग्य लाभुकों में कुंवारी देवी, फुलो देवी, पुष्पा देवी, फुलमनी देवी, कर्रा इलिसबा तोपनो, मोनिका होरो, अनिता होरो, रोशालिया कण्डुलना को सोना सोबरन योजना के तहत धोती साड़ी वितरण योजना किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी जेएमएम जिलाध्यक्ष ज़ुबैर अहमद आदि को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, दुमका से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा सोना सोबरन कार्यक्रम का अवलोकन किया गया। इस दौरान डीएसओ रंजिता टोप्पो, बीएसओ मधुश्री मिश्रा, परियोजना निदेशक संजय भगत, जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, विधायक प्रतिनिधि काशीनाथ महतो आदि अनेक लोग उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version