खूँटी। आर्य समाज रांची और झारखण्ड राज्य आर्य प्रतिनिधि सभा के संयुक्त सहयोग से महर्षि दयानंद अन्नपूर्णा योजना के तहत आर्य समाज मंदिर द्वारा अन्नदान महादान का कार्यक्रम किया जा रहा है।
इसी क्रम में जिलांतर्गत एन डी ग्रोवर डी ए वी पब्लिक स्कूल-सुन्दारी में आज गरीब, असहाय और जरूरतमंदों को खाद्यान्न और जरूरत के सामान का पैकेट उपलब्ध कराया गया। इसके पूर्व सुंदारी गाँव स्थित डीएवी स्कूल में यज्ञ हवन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में असहायों और जरुरतमंदों को चावल दाल चीनी तेल साबुन मसाला समेत जरुरत के सामान का पैकेट उपलब्ध कराया गया। जिसकी अगुवाई भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गंदौरी गुड़िया ने की।
इस दौरान, लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष पद्मभूषण कड़िया मुण्डा विशेष तौर पर उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि हमारा समाज शिक्षा स्वास्थ्य , दोनो बुनियादी सुबिधा कौड़ी पति या करोड़ पति के लिये बराबरी की मांग करता। राजेन्द्र आर्य प्रधान आर्य समाज ने कहा कि हम समाज के लिये और समाज हमारे लिये एक दूसरे का पुरक है, हम अहर्निश सम्वाद और सहयोग से ही संस्क्रति का रक्षण और वंचितों को स्वधर्म में रहने के लिये सबल कर सकते है। इसी क्रम में पूर्णचन्द्र जी प्रद्युम्न ने कहा कि हम युवकों को समाज राष्ट्र के साथ उनके लिये जीना और मरना और कुछ न कुछ करना पड़ेगा नही तो हम फिर से गुलामी की ओर अग्रशर होने को मजबूर होंगे।
प्राकृत आर्य ने शरीर और मन को एकाग्र कर हर को समय देना आज की मांग है जब देश आज करवट ले रहा है, इस्लाम और क्रुसेड दोनों संस्कृति हमारे बड़े समाज को आपसी भेद से तोड़ रही है। एसजीवीएस के प्रबंध निदेशक डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम कोरोना काल के वैसे गरीब और उपेक्षित वर्ग के लिये समर्पित था जो सरकार की उपेक्षा या सुदूर देहात में अभाव को झेल रहे थे।
इस कार्यक्रम में एसजीवीएस के प्रबंध निदेशक डॉ निर्मल सिंह, आर्य समाज के प्रधान राजेन्द्र आर्य, उषा आर्या, संजय पोद्दार, पूर्णचन्द्र आर्य, प्रद्युम्न शास्त्री, विमलेंदु शास्त्री, प्राकृत आर्य, मनु आर्य, निशांत, उज्ज्वल उपस्थित रहे।