खूँटी (स्वदेश टुडे)। जिले के धरती आबा बिरसा मुंडा के क्रांतीकारी स्थल उलीहातु के पड़ोसी गांव पीड़ीहातु में एकदिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। पीड़ीहातु गांव के छैला सोमा फुटबॉल मैदान में मैच हुआ। खूँटी क्षेत्र हॉकी के रुप में जहां नामी माना जाता है। लेकिन वहीं जनजातीय बाहुल्य इस क्षेत्र के फुटबॉल मैदान में हजारों दर्शक लोगों के बीच मनोरंजक बना। इस दौरान टूर्नामेंट के फाइनल मैच में छोटानागपुर तुफान टीम और एफसी रिमिक्स फॉल बालू घाट के बीच खेला गया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री सह खूँटी सांसद अर्जुन मुण्डा के जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार मुख्य रुप से उपस्थित रहे। इस दौरान आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर स्वागत किया गया। मैच को सफल बनाने में पूरा समय दिया। इस मैच मैच के आरम्भ होने से पहले जिला सांसद प्रतिनिधि ने खिलाड़ियों के साथ फुटबॉल ग्राउंड में खिलाड़ियों के साथ परिचय लिये। सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के द्वारा इस क्षेत्र में फुटबॉल और हॉकी जैसे सभी खेलों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए एक अच्छा मैदान विभिन्न गांव में हो, इसका अगुवाई किया जा रहा है। जहां तक हो सके हमेशा मदद पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा‌

इस फाइनल मैच के विजेता टीम रिमिक्स क्लब बालू घाट को बतौर अतिथि सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने एक लाख रुपए , उपविजेता टीम छोटानागपुर तुफान को मुखिया दशाय मुण्डा ने एकहतर हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया । वहीं तृतीय एनएस ब्रदर्श और चतुर्थ मुरहू कॉलोनी को बुद्धू पंडित मुण्डा, बगनु पाहन, पुरस्कार के रुप में 21-21 हजार रुपए दिए। इस मैच को रैफरी क्रमश: राकेश सेठ, रोहित कश्यप कृतिवास मुंडा, छोटू मुंडा, विमल पाहन ने मैच कराया। इस पूरे मैच का कमेंट्री लोकप्रिय प्रभावी कॉमेंट्रैटर दिनेश प्रमाणिक के द्वारा कराया गया।

इस कार्यक्रम में मुखिया दशाय मुण्डा, बुद्धू पंडित मुण्डा, बगनु पाहन, सिरका पाहन, सोहन सिंह मुंडा, समाजसेवी मनोज साहू के अलावे हजारों दर्शक उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version