जमुआ। जमुआ प्रखण्ड में आज दिनांक 28अगस्त2021 को बीआरसी परिसर में एकीकृत पारा शिक्षक संघ की एक महत्त्वपूर्ण बैठक प्रखंड अध्यक्ष नारायण दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
उक्त महत्वपूर्ण बैठक का संचालन प्रखंड सचिव दीपक कुमार ने किया। बैठक में जिले के तमाम उपस्थित पारा शिक्षकों ने बिहार मॉडल पर तैयार प्रारूप को अन्तिम मंजिल तक पहुंचाने की सरकार का संवेदनशील शक्तियों को नमन करते हुए माननीय शिक्षा मंत्री का एक स्वर में आभार समर्पित किया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रुप उपस्थित जिला अध्यक्ष नारायण महतो ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि पारा शिक्षकों के स्वर्णिम भविष्य के लिए 7अगस्त और 18अगस्त 2021को माननीय मंत्री स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के अध्यक्षता में उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में बिहार के तर्ज पर झारखंड में भी पारा शिक्षकों को वेतनमान की नियमावली पारित किए जाने की सहमति बनी जिसमें विभागीय अधिकारियों ने भी अपनी सहमति दे दी।
उक्त बिहार मॉडल की नियमावली को पारा शिक्षक संघ ने भी अपनी रजामंदी स्वीकार कर दिया।
कहा कि झारखंड के तमाम पारा शिक्षकों से अपील है जब तक वेतनमान की नियमावली पारित नहीं हो जाती है तब तक आप अपनी शिक्षक मर्यादा को ध्यान में रखते हुए आपसी प्रेम व शान्ति का वातावरण बनाकर संयमित रहें।
विशिष्ठ अतिथि जिला महासचिव सुखदेव हाजरा ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों की धरती है जहां संघर्ष के ताकतों से महत्वाकांक्षी एवं जन कल्याणकारी लक्ष्यों को हासिल करने का अवसर प्राप्त होते हैं और इसी संघर्ष का परिणाम है कि आज पारा शिक्षकों का 18वर्षों का वनवास समाप्ति के मुकाम तक पहुंचाने का अवसर मिला।
पारा शिक्षकों के लंबे संघर्ष एवं सरकार के संवेदनशील नीतियों के वजह से बहुत जल्द 65000 पारा शिक्षकों को वेतनमान की नियमावली को कैबिनेट से मंजूरी मिलने की प्रबल संभावनाएं बन चुकी है जो 5सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के द्वारा पारा शिक्षकों को सौगात मिलेगी।
उक्त महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष बैजनाथ मंडल, गांवा प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव, तीसरी के अर्जुन यादव, बिरनी के मनोज शर्मा, देवरी के उमेश प्रसाद राय, बगोदर के सुधीर कुमार, सरिया के शिव शंकर रूपांशु, जमुआ के नारायण दास, गिरिडीह के राजकुमार, सहित मनोज कुमार शर्मा, बक्शी रमेश, उमेश कुमार,भागीरथ वर्मा ,शिवशंकर यादव पुनीचंद मंडल ,भागीरथ पंडित पवन सिन्हा ,बाबूजन अंसारी टेकचंद साव ,सौकत अंसारी राजकुमार दास पंकजराज दास नीलिमा वर्मा अनिता कुमारी रेजेश वर्मा खुबलाल कुमार मनोहर कुमार विजय कुमार वर्मा , समेत जिले के तमाम प्रखंडों के अगुआ नेतृत्वकारी साथी एवं अन्य क्रांतिकारी पारा शिक्षक उपस्थित थे।