खूँटी। नगर पंचायत क्षेत्र में अकसर आवारा पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटना को रोकने हेतु सड़कों पर आवारा पशु जैसे गाय बैल, भैंस, कुत्ता को रोकने हेतु कान्हीं हाउस (कांजी हाउस) का निर्माण के संबंध में जेवीएम के पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने एसडीओ सैयद रियाज अहमद को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत खूंटी के मेन रोड में अकसर आवारा पशु जैसे गाय, बैल, भैंस, कुत्ता, सड़क पर बैठा रहता है। पशु मालिकों को कोई चिंता नहीं होती है। लावारिश की तरह सड़क पर छोड़ देते हैं. कोई देखने वाल नहीं है। मेन रोड या खाली सड़कों पर आवारा पशुओं के रहने से गाड़ी चालकों का संतुलन बिगड़ जाता है और दुर्घटनाएँ हो जाती है। नेताजी चौक, भगतसिंह चौंक तथा बाजार टांड़ के आस-पास आवारा जानवरों का जमावड़ा रहता है। लोगों को जान-माल की सुरक्षा हेतु एवं सड़क सुरक्षा अधिनियम के तहत भी ध्यान देने की आवश्यकता है। आवारा पशुओं का सड़कों में जमा रहने से दुर्घटनाएँ की संभावना अकसर बनी रहती है। बाईक चालक हो या बड़ी गाड़ी या लाईन ट्रक के ड्राईवरों का संतुलन टूट जाता है। श्री मिश्रा ने बताया कि अकसर जब जानवरों की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो लोग मवेशियों के दाम को वसूलने के लिए सड़क जाम करते हैं, जिससे यातायात व्यवस्था की भी समस्या उत्पन्न होती है तथा कानून व्यवस्था की भी समस्या आ खड़ी होती है।

 

अतः श्रीमान से निवेदन है कि खूँटी नगर पंचायत क्षेत्र में सड़कों पर आवारा पशुओं का जमावड़ा रोकने हेतु अपने स्तर से नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देशित कर एक कान्ही हाउस (कांजी हाउस) का निर्माण कराने की कृपा करें। इसके लिए हम आपका आभारी रहेंगे।

Show comments
Share.
Exit mobile version