खूँटी। सदर अस्पताल में विगत डेढ़ महीना से सिविल सर्जन का पद खाली होने के बाद डीएसओ को प्रभारी के रूप में दायित्व सम्हालने के लिए प्रभार दिया गया है। लेकिन अभी तक उन्हें सभी प्रकार के कार्यशक्ति प्रदान नहीं किया गया है। इससे स्वास्थ्य विभाग में पूरी तरह से कार्य सुदृढ़ करने में समस्या उत्पन्न हो रही है। अगर एक स्थाई सिविल सर्जन की पदस्थापन किया जाए तथा जब तक पोस्टिंग नहीं हो रही है तब तक किन्ही को वित्तीय प्रभार का दायित्व देने से ही कार्य को गति दिया जा सकता है। जो कि विगत डेढ़ महीना से खूंटी सदर अस्पताल में जो सिविल सर्जन नहीं है जिससे चिकित्सा संबंधी निर्णय लेने में प्रभारी को दिक्कत हो रही है। खूंटी सदर अस्पताल के डीएस को भी प्रभारी बनाया गया लेकिन उन्हें वित्तीय दायित्व नहीं दिया गया है। स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड रांची के अपर सचिव को पत्र लिखकर जेबीएम के पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने खूँटी में सिविल सर्जन मुहैया कराने के लिए कहा है।
Show
comments