बहुचर्चित पारा शिक्षक हत्यांकांड में एक को उम्रकैद
सिमडेगा। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने सोमवार के पारा शिक्षक मनोज कुमार हत्याकांड के दोषी कलेश्वर महतो को आजीवन कारावास की सजा सुनायी। साथ ही 98 हजार रूपये जुर्माना भी लगाया। कमलेश्वर महतो पीएलएफआई के एरिया कमांडर बारूद गोप का सहयोगी था। बारूद गोप भी इसी मामले में जेल में बंद है। जबिक इसी मामले में पूर्व विधायक एनोस एक्का सहित दो लोगों को आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है।
मालूम हो कि 26 नवंबर 2014 को कोलेबिरा प्रखंड के लसिया गांव निवासी पारा शिक्षक मनोज कुमार का अपहरण जटाटांड़ स्कूल से हुआ था। इसके बाद 27 नवंबर को मनोज कुमार का शव जटाटांड़ जंगल से बरामद किया गया था। मृतक मनोज के भाई संजय कुमार की शिकायत पर इस मामले में एनोस को गिरफ्तार किया गया था। साथ ही 10 जुलाई 2015 को पीएलएफआई कमांडर बारूद गोप को भी गिरफ्तर कर लिया गया था। 29 जून 2018 को अदालत ने एनोस एक्का को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनायी थी।