बरकट्ठा।  पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वर्तमान विधायक बरकट्ठा को उनकी बातों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पूर्व विधायक ने कहा है कि विधायक को रावण से भी अधिक अभिमान हो गया है ।यह निर्लज और अव्यावहारिक आचरण कर रहे हैं। पूर्व विधायक ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ कराने का कार्य कर रहा हूं। लोगों का बिजली बिल माफ कराने की बात अधिकारियों से की तथा करोना काल का पूरा बिल माफ करने को कहा। बरकट्ठा का विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है। डेढ़ घंटे भी विधुत लोगों को नहीं मिल पा रहा है। मेरे कार्यकाल में लोगों को 20 घंटे तक प्रतिदिन विद्युत दिया गया। कोरोना कॉल की बिजली बिल माफी को लेकर मुख्यमंत्री तथा विधानसभा अध्यक्ष को मांग पत्र सौंपा हूं। उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक को ज्ञान है ही नहीं, पूरे देश में कभी बिजली बिल माफ नहीं हुआ है कि बात करना वर्तमान विधायक इस बात का परिचायक है कि उन्हें जरा भी ज्ञान नहीं है ।बिजली बिल सरकार द्वारा माफी किए जाने के कई उदाहरण हैं ।क्षेत्र की जनता को गलत बयानबाजी कर गुमराह कर रहे हैं तथा अपने कथनानुसार गलत बयानबाजी पर उन्हें इस्तीफा देना चाहिए ।मैंने अपने कार्यकाल में क्षेत्र में कई विकास कार्यों को गति दी जिस पर यह अपना ठप्पा लगाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं ।मैंने अपने कार्यकाल में विधानसभा में 300 किलोमीटर पीडब्ल्यूडी सड़क निर्माण करवाया। 15 अक्टूबर 2019 को तत्कालीन सीएम रघुवर दास के मौजूदगी में पॉलिटेक्निक कॉलेज जयनगर का शिलान्यास करवाया तथा यह निर्माण कार्य अब बंद है ।राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण होकर रहेगा। इसके निर्माण हेतु सारा फंड मैंने रिलीज करवाया है ।उन्होंने कहा की जनता विद्युत की समस्या को लेकर मेरे पास आती है और मैं उनका निराकरण लगतार कर रहा हूं। वर्तमान विधायक ट्रांसफार्मर के लिए ऑफिस का चक्कर लगाते हैं, पदाधिकारियों के समक्ष गिड़गिड़ाते हैं और बिजली समस्या निराकरण में हर जगह फेल हो रहे हैं। क्षेत्र के विकास के लिए मैं भाजपा में शामिल हुआ था और आज भी उसी पार्टी के साथ मुस्तैदी से खड़ा हूं ।वर्तमान विधायक का वह कसम कहां गया जिसमें उन्होंने भाजपा के झंडे तले नहीं बैठने की कसम खाई थी। विधायक अमित यादव संस्कार हीन हो गए हैं, मुझे फर्जी वह पागल कह कर अपने संस्कार का परिचय दे रहे हैं। विधायक सिर्फ कागजी घोड़ा दौड़ा कर फंड की निकासी कर रहे हैं जिससे क्षेत्र का विकास शून्य हो गया है ।बुचई व चटकरी में तालाब के नाम पर अमित यादव ने लाखों रुपए गबन किए ।वर्तमान विधायक घिनौना कार्य कर रहे हैं, सारे फ्रेंड को रिश्तेदारों के नाम कर राशि लूट रहे हैं ।करोना काल में सीएम द्वारा कई बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग किया गया किंतु विधायक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कभी भाग नहीं लिया। वर्तमान विधायक मेरे किए काम का 10% करके दिखाएं फिर बात करें । वर्तमान विधायक ने हॉस्पिटल का पुराना बेड दिखा कर राशि की निकासी कर ली यह सरासर जनता के साथ अन्याय हो रहा है।

Show comments
Share.
Exit mobile version