अपराधी सकील उर्फ कारु की हत्या करने की थी योजना
रांची। रांची के सदर थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से चार शूटर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शूटरों में अफताब आलम उर्फ मोनू इमरोज , फैसल नवाज, मो तबरेज और मो शाहीद अंसारी शामिल है। चारों हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के निजामनगर के रहने वाले है। इनके पास से छह पिस्टल, सात मैग्जीन में कुल 22 राउंड गोलियां, चार मोबाईल फोन और दो बाइक बरामद किया है।
एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से सोनु इमरोज के हत्या कांड में आरोपित अभियुक्त सकील उर्फ कारु जेल से छूटने वाला है। पुरानी दुश्मनी के कारण हत्या करने की नियत से चार-पांच अपराधी हथियार से लैश होकर जेल मोड़ बांधगाड़ी में घूम रहे हैं। इसी सूचना पर थाना स्तर से की गयी कार्रवाई में स्थानीय युवकों के सहयोग से चारों अपरधियों को पकड़ा गया। इसके बाद अपराधियों की जांच करने पर पिस्टल, मोबाईल और बाइक बरामद की गयी। पूछताछ में सोनू इमरोज के भाई आफताब उर्फ मोनू इमरोज ने बताया कि उसके भाई सोनू इमरोज की हत्या विगत नवम्बर 2018 में डेली मार्केट के टैक्सी स्टैंड के पास सकील उर्फ कारु और उसके सहयोगियों द्वारा किया गया था। वह शुक्रवार को जेल से छूटने वाला था। उसकी हत्या करने के लिए सभी योजना बनाकर आये थे। अपराधियों को पकड़ने के क्रम में स्थानीय युवकों ने उनके साथ धक्का-मुक्की भी की। जिसके लिए चारों को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है।
Show
comments