रांची। रांची के बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसुम बिहार में रविवार को एक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की बालकनी में पढ़ाई कर रही 15 वर्षीय छात्रा नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी। उसे पल्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, छात्रा की छाती की दाहिनी हड्डी में कई जगह फ्रैक्चर हैं। एक्स-रे में रीढ़ की हड्डी में भी फ्रैक्चर होने की पुष्टि हुई है। ब्लड प्रेशर और ऑक्सीजन सेचुरेशन निर्धारित मानक से कम है। इसलिए कृत्रिम ऑक्सीजन पर रखा गया है। हालांकि, अभी तक किसी ने भी पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी है और न ही कोई शिकायत दर्ज कराई गयी है। घायल बच्ची नौवीं कक्षा की छात्रा है।
पड़ोसियों के अनुसार वह अपने परिवार के साथ अपार्टमेंट के बी-ब्लॉक की चौथी मंजिल पर स्थित फ्लैट में रहती है। हादसे के समय परिवार के सदस्य फ्लैट के अंदर थे, जबकि वह बालकनी में किताब पढ़ रही थी। उसका हाथ बालकनी में लगी रेलिंग पर था और वह किताब पढ़ने के दौरान दूसरी ओर झुकी हुई थी। इसी दौरान छात्रा का पैर फिसला और उसने संतुलन खो दिया। वह बालकनी से नीचे जा गिरी।
पड़ोसियों के अनुसार, फ्लैट की रेलिंग की ऊंचाई करीब ढाई फीट है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छात्रा ने गिरने के दौरान खुद को बचाने के लिए रेलिंग को पकड़ने का प्रयास भी किया लेकिन वह विफल रही। उसके गिरने और चिल्लाने की आवाज सुनने के बाद फ्लैट में रहने वाले दूसरे लोग, परिवार के सदस्य और गार्ड मौके पर पहुंचे। इसके बाद उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।