रांची। मैट्रिक-इंटर पूरक/संपूरक(विशेष) परीक्षा बदले हुए पैटर्न पर ली जायेगी. वैसे परीक्षार्थी, जो अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, उनके लिए परीक्षा ली जायेगी.

परीक्षा सितंबर के प्रथम सप्ताह तक लेने की तैयारी है. कोविड 19 के कारण मैट्रिक-इंटर का रिजल्ट विलंब से जारी हुआ है. ऐसे में, जो परीक्षार्थी विशेष परीक्षा में शामिल होंगे, उन्हें जल्द रिजल्ट दिया जा सके, इसके लिए परीक्षा पैटर्न में बदलाव की तैयारी की जा रही है. परीक्षा ओएमआर शीट पर भी ली जा सकती है, जिससे कि मूल्यांकन की प्रक्रिया जल्दी पूरी की जा सके.

15 सितंबर तक जारी हो जायेगा रिजल्ट

ओएमआर शीट पर परीक्षा लेने से रिजल्ट 15 सितंबर तक जारी कर दिया जायेगा, जिससे विद्यार्थी इंटर और स्नातक में जल्द नामांकन ले सकें. राज्य के अधिकतर प्लस टू स्कूल, कॉलेज और विवि में नामांकन प्रक्रिया सितंबर तक चलने की संभावना है. ऐसे में अगर ओएमआर शीट पर परीक्षा ली जाती है, तो विद्यार्थी वर्तमान में स्कूल-कॉलेजों में चल रही नामांकन प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे. इस पर अंतिम निर्णय झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की परीक्षा समिति की बैठक में लिया जायेगा. इसके बाद प्रस्ताव स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग को भेजा जायेगा

 

ओएमआर शीट पर परीक्षा नहीं, तब भी बदलेगा पैटर्न

  • परीक्षा ओएमआर शीट पर नहीं होने की स्थिति में भी पैटर्न में बदलाव होगा.
  • वर्ष 2021 की मैट्रिक-इंटर परीक्षा के पैटर्न में बदलाव का निर्णय लिया गया था.
  • कोविड 19 के कारण इस वर्ष मैट्रिक-इंटर की परीक्षा नहीं ली गयी.
  • अब अगर पूरक परीक्षा ओएमआर शीट पर नहीं होती है, तो बदले पैटर्न के आधार पर ही परीक्षा होगी.
  • मैट्रिक में साइंस को छोड़कर अन्य विषयों में 30 अंक के एक अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे.
  • वहीं इंटरमीडिएट में भी अधिकतम 40 अंक तक के प्रश्न एक अंक के पूछे जायेंगे.
  • 30 प्रश्न बहुविकल्पीय व 10 प्रश्न रिक्त स्थान भरे पूछ जायेंगे.

 

60 फीसदी पाठ्यक्रम से पूछे जायेंगे प्रश्न

  • परीक्षा संशोधित पाठ्यक्रम के आधार पर ली जायेगी.
  • सिलेबस में 40 फीसदी की कटौती की गयी है. प्रश्न 60 फीसदी पाठ्यक्रम से पूछे जायेंगे.
  • इस वर्ष की पूरक परीक्षा में परीक्षार्थियों को डिवीजन भी दिया जायेगा.
  • ज्ञात हो कि पूरक परीक्षा में प्रमाण पत्र पर केवल पास लिखा रहता था, इस वर्ष पूरक परीक्षा का रिजल्ट नियमित परीक्षा के अनुरूप दिया जायेगा.

 

 

Show comments
Share.
Exit mobile version