हजारीबाग। वर्तमान झारखंड सरकार गठन के दो साल बाद भी पारा शिक्षकों को रघुवर सरकार की तरह आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है।

बार-बार गुहार लगाकर थक चुके पारा शिक्षक अब हेमंत सरकार के खिलाफ भी दो-दो हाथ करने को तैयारी कर रहे है।

सरकार के नीति के विरोध में रविवार को पारा शिक्षक संघ की जिला टोली ने बैठक कर सरकार के खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़ने का निर्णय है। राज्य भर में रविवार को बैठक हुई। हजारीबाग में जिलाध्यक्ष चंदन मेहता की अध्यक्षता में बैठक हुई। तय हुआ कि नियमावली 15 अगस्त तक लागू नहीं होती है तो 16 अगस्त से चरणबद्ध उग्र आंदोलन करेंगे।

बैठक में बताया गया कि शिक्षा मंत्री श्री जग्गनाथ महतो के अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समिति के साथ एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई थी। बैठक के उपरांत नियमावली बनी थी। परंतु सरकार पारा शिक्षकों को हल्के में ले रही है। जिसका जवाब अब देना हीं होगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version