दुमका : राज्यपाल रमेश बैस अपने पूरे परिवार के साथ शुक्रवार को बाबा बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। राज्यपाल रमेश बैस और उनके पूरे परिवार को धर्मरक्षणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा के साथ कई अन्य पुरोहितों ने विधि विधान से पूजा-अर्चना कराई। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर जिला के सभी वरीय प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।

 

दुमका के बासुकीनाथ मंदिर जाने से पहले वे देवघर के बाबा बैद्यनाथ की शरण में पहुंचे थे। बाबा मंदिर में उन्होंने भक्ति भाव से पूजा अर्चना की और राज्य के विकास की कामना की। राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि देवघर का बाब बैद्यनाथ धाम मंदिर देश की धरोहर है। यहां देश विदेश से श्रद्धालु आते हैं। उन्होंने कहा कि बाबा भोलेनाथ की पूजा कर मन को शांति मिली। राज्यपाल के आगमन को लेकर देवघर से दुमका और मलूटी तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये।

Show comments
Share.
Exit mobile version