रामगढ़। रामगढ़ शहर के झंडा चौक स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में शुक्रवार की शाम माता की भव्य आरती की गई। नवरात्र पूजन का कार्यक्रम प्रतिदिन पंडित लीलाधर शर्मा ने विधि विधान से कराया। मौके पर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं द्वारा लगातार भजन कीर्तन किया जा रहा है। नवरात्र पूजन के यजमान विशाल मारवाह व उनकी पत्नी रश्मि मारवाह प्रतिदिन पूजन कार्यक्रम में शरीक हो रहे हैं। संध्या 7 बजे पंजाबी हिंदू महिला समिति द्वारा भव्य महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें दर्जनों महिलाएं भव्य महाआरती में शामिल होकर माता की आरती की। इसके बाद भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें महिला समिति के सभी सदस्या एक स्वर में भजन प्रस्तुत कर माता वैष्णो देवी का गुणगान किया। वहीं शनिवार की शाम छह बजे से श्री श्याम मंडल रामगढ़ द्वारा माता की चौकी मंदिर परिसर में किया जाएगा। माता वैष्णो देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सूरत चंद्र वासुदेवा व सचिव महेश मारवाह ने संयुक्त रूप से बताया कि छह अक्टूबर को हवन, कंजक पूजन व सात अक्टूबर को भंडारा (महाप्रसाद) कार्यक्रम आयोजित होगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version