बरकट्ठा संवाददाता। बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में गुलाब चक्रवात का काफी असर देखा जा सकता है। कइ लोगों का मिट्टी का मकान धारासयी हो गया है। इस क्रम में बरकट्ठा अढवार स्थित रेखा देवी का मिट्टी का मकान रात में अचानक गिर गया , आनन-फानन में वे अपने बच्चों को लेकर बाहर आई। उनका 3 पुत्र और एक लड़की है।उन्हें अब रहने के लिए घर नहीं है।चौबीस घंटों से हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित है।बिजली सेवा भी कई गांव में ठप है।प्रखंड क्षेत्र में चक्रवाती तूफान गुलाब को लेकर हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है . बरकट्ठा में बुधवार की शाम से शुरू हुई बारिश लगातार शुक्रवार की शाम तक जारी है । बारिश की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।बारिश के कारण बरकट्ठा व चलकुशा प्रखंड क्षेत्र की बिजली आपूर्ति सेवा बुधवार की रात से पूरी तरह से ठप है . वहीं बरकट्ठा में जीटी रोड एवं बाजार रोड में जलजमाव से राहगीरों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । अब गुलाब चक्रवात कुछ नॉर्मल होता दिख रहा है किंतु अब साहिन चक्रवात तबाही मचाने आ रही है।.
Show
comments