Bokaro : हजारीबाग में जिला DC कार्यालय के कोषागार में कार्यरत 35 वर्षीय पिंटू नायक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना कसमार थाना क्षेत्र के मधुकरपुर में हुई. दो अपराधियों ने छत के रास्ते घर में घुसकर पिंटू नायक के सीने में दो गोली मारीं. घटना रात करीब 11 बजे हुई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

जानकारी के अनुसार, पिंटू नायक शनिवार की देर शाम को हजारीबाग से अपने गांव मधुकरपुर लौटे थे. रात करीब 11 बजे दो अपराधी बाइक से आए और छत के रास्ते घर में घुस गए. उन्होंने पिंटू नायक के सीने में दो गोली मारीं. घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है और अपराधियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : दिशोम गुरु और बाबूलाल मरांडी का मना जन्मदिन, शुभकामनाओं की बौछार

इसे भी पढ़ें : “घर में घुस-घुस कर इतना ब’म-गो’ली बरसायेंगे कि…” कुख्यात Rahul Singh ने ली इस कांड की जिम्मेदारी

इसे भी पढ़ें : शान से निकली श्याम बाबा की निशान यात्रा, अद्भुत रहा नजारा

इसे भी पढ़ें : HMPV वायरस भारत में पसार रहा पांव, अब तक कितने मामले… जानें

इसे भी पढ़ें : हाईटेक मशीनों से लैस होगा रांची का यह अस्पताल, केंद्रीय मंत्री क्या बोले… देखें

इसे भी पढ़ें : अलकायदा का संदेही आतंकी रांची के इस इलाके से गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें : झारखंड सरकार की शिक्षा नीति विफल : अजय राय

Show comments
Share.
Exit mobile version