हजारीबाग। भारत सरकार के वृक्षारोपण अभियान 2021 के तहत गृह मंत्रालय एवं सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय नई दिल्ली, के निर्देशानुसार एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपना अत्यावश्यक योगदान अदा करने हेतु टी0सी0एस0 मेरू कैम्प हजारीबाग में आज दिनांक 03 अगस्त 2021 प्रात 1030 बजे से, श्री रवि गाँंधी, महानिरीक्षक, टी0सी0एस0 के तत्वावधान में वन विभाग हजारीबाग के सहयोग से संयुक्त पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
वर्तमान चरण में टी0सी0एस0 के 03 अधिकारी, 05 अधिनस्थ अधिकारी व 42 अन्य कार्मिकों कुल 50 कार्मिक एवं वन विभाग के रेंज अधिकारी श्री विजय कुमार व 19 अन्य वन कार्मिकों ने संयुक्त रूप से पौधारोपण किया। इस दौरान कोविड 19 प्रोटोकॉल का पूर्णतः पालन करते हुए विभिन्न प्रकार के कुल 500 से अधिक पौधे लगाए।
विदित रहे सीमा सुरक्षा बल मेरू की योजना अनुसार वर्षा ऋतु में मेरू सीमा सुरक्षा बल परिवार ने वर्ष 2021 में 52000 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसे चरणबृद्व तरीके से पूरा किया जाएगा। अभी तक चले विभिन्न चरणों में कुल 31510 पौधें टी0सी0एस एवं एस0टीसी0 के संयुक्त प्रयासों द्वारा लगाए गए हैं।
इस अवसर पर श्री रवि गाँंधी, महानिरीक्षक, टी0सी0एस0 ने कहा वृक्ष हमारे जीवन में एक अभिन्न अंग हैं और दुसरी तरफ यह भुमि कटाव, प्रार्यवारण संरक्षण एवं वन्य जीवन के लिए अत्यन्त महत्वपुर्ण है ।