रांची। रांची में झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया था कि कुछ ही घंटे में झारखंड की राजधानी रांची समेत कई अन्य जिलों में बारिश होगी. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज गुरुवार को पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा, दुमका, रामगढ़, पश्चिमी सिंहभूम, देवघर एवं खूंटी में कुछ ही घंटे में बारिश होगी. मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका व्यक्त की गयी है.

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि आज 2 सितंबर व 3 सितंबर को झारखंड में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. आकाश में आंशिक बादल छाये रहेंगे. मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. राज्य में अगले 4-5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में बड़े बदलाव की कोई संभावना नहीं है.

मौसम विभाग की मानें, तो आज गुरुवार को झारखंड के उत्तर पूर्वी, म‍ध्य एवं दक्षिण पश्चिमी भागों में कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन होगा. इस दौरान हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा, दुमका, रामगढ़, पश्चिमी सिंहभूम, देवघर एवं खूंटी में कुछ ही घंटे में बारिश होगी. मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका व्यक्त की गयी है.

Show comments
Share.
Exit mobile version