बरकट्ठा प्रतिनिधि

एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर बरकट्ठा प्रखंड में पारा शिक्षकों का बैठक किया गया , जिसमें मुख्य रूप से आंदोलन की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस क्रम में लोगों ने कहा कि पारा शिक्षकों को हेमंत सरकार लगातार ठगते आ रही है। अब हम लोग बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे।
झारखन्ड सरकार झूठे वादे करके सत्ता हासिल कर पारा शिक्षकों के साथ वादाखिलाफी कर रही है।

प्रखंड सचिव शुकर ठाकुर ने कहा कि झारखन्ड में खनिज संपदाओं की कोई कमी नहीं है बावजूद झारखन्ड सरकार झारखन्ड के युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है जो काफी शर्म की बात है, पूरे झारखंड को शिक्षा के क्षेत्र में अब्बल दर्जा दिलाने का काम पारा शिक्षकों ने किया है ।फिर भी सरकार उन्हें वेतनमान देने से मुकर रही है।

अब 15 अगस्त तक हम लोगों को वेतनमान नहीं मिला तो 16अगस्त के बाद से झारखन्ड में पारा शिक्षक उग्र आन्दोलन करेंगे ।

झारखन्ड गठन के बाद से ही यहां के युवा छले जा रहे हैं। जितनी भी सरकारें बनी है सभी सरकारों ने झारखंड के पारा शिक्षकों के साथ गद्दारी करने का काम किया  है। झारखंड के पड़ोसी राज्यों में पारा शिक्षकों को वेतनमान के साथ बेहतर सुविधाएं मिल रही है परंतु झारखंड में नहीं।

इस बार का आन्दोलन काफी ऐतिहासिक एवं उग्र होगा जिसकी सारी जवाबदेही झारखन्ड सरकार की होगी।

मौके पर प्रखंड सचिव शुकर ठाकुर, मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर, राजेंद्र गुप्ता ,राजन कुमार चौधरी, पवन पांडे, बहादुर ठाकुर, महेश गुप्ता, मनोज कुमार, चिरंजीवी कुमार, राजकुमार, मुकेश कुमार ,मुकेश पांडे, पुरुषोत्तम पांडेय ,राघवेंद्र लाल, तालेश्वर आदि लोग उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version